LPG Price Hike: महीने के पहले दिन महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें नई कीमतें
आज से अगस्त का महीना शुरु हो गया है। अगस्त महीने का पहला दिन आम आदमी के लिए महंगाई का डोज लेकर आया है।
Updated: Aug 1, 2024, 08:43 IST
WhatsApp Group
Join Now
आज से अगस्त का महीना शुरु हो गया है। अगस्त महीने का पहला दिन आम आदमी के लिए महंगाई का डोज लेकर आया है। महीने के पहले दिन ही सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर दिया है। आज से 1 अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा
1 अगस्त यानि आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में लगभग 8-9 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के लिए है। घरेलू रसोई गैस एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बदलाव के बाद नई कीमतें
सरकारी तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में नया रेट 1652.50 रूपए, कोलकाता में 1764.50 रूपए, चेन्नई में 1817 रूपए और मुंबई में 1605 रूपए हो गया है।