Haryana Weather: हरियाणा में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें मौसम पूर्वानुमान
29 अक्टूबर तक रहेगा मौसम साफ़
IMD चंडीगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 29 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान बताया गया है. इस बीच तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है. ज्यादातर जिलों में गुरुवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. बात करें अगर न्यूनतम तापमान की तो वह 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. कल प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बनी हुई है.
प्रदूषण से हेल्थ एमरजैंसी के हालात
प्रदेश के 10 शहरों में AQI 300 और तीन जिलों में AQI 400 को पार कर गया. प्रदेश में प्रदूषण से हेल्थ एमरजैंसी जैसे हालात बने हुए हैं. एम्स के पूर्व डायरेक्टर का कहना है कि प्रदूषण के चलते कोविड से भी ज्यादा खतरनाक स्थिति बन चुकी है. पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र में 198 जगह पर पराली जलाने के मामले दर्ज़ हुए हैं, जबकि पूरे हरियाणा में ऐसे 680 मामले दर्ज किए गए. डॉक्टरों का मानना है कि अगर किसी जगह AQI 500 से ऊपर है तो इसका मतलब यह है कि ऐसी हवा में सांस लेना एक दिन में 25 से 30 सिगरेट पीने के बराबर है.