Haryana Weather : हरियाणा के 5 जिलों में 4 दिन तक झमाझम बारिश की संभावना, जानें आज कहां-कहां होगी बारिश?

हरियाणा में 28 जून से मानसून ने दस्तक दे दी है। उस समय बारिश 92 फीसदी कमी थी अब यह घटकर 36 प्रतिशत रह गई है।
 
हरियाणा के 5 जिलों में 4 दिन तक झमाझम बारिश की संभावना, जानें आज कहां-कहां होगी बारिश?
WhatsApp Group Join Now

Haryana Weather : हरियाणा में 28 जून से मानसून ने दस्तक दे दी है। उस समय बारिश 92 फीसदी कमी थी अब यह घटकर 36 प्रतिशत रह गई है। मौसम विभाग ने आज पंचकूला, अबांला, कुरुक्षेत्र समते कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा में मानसून सीजन में 41.2 एमएम बरसात हो चुकी है। आने वाले 4 दिनों तक प्रदेश में बारिश के आसार है। पिछले 24 घंट में हरियाणा के 7 जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश मेवात में दर्ज की गई। यहां 52.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।


 

लुधियाना में सबसे ज्यादा बारिश
पंजाब में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को अमृतसर में 5.4 MM, लुधियाना में 47.6 MM, पटियाला 1.2 MM, फरीदकोट 3.2 MM, गुरदासपुर 31.4 MM, एसबीएस नगर 33.1 MM, बरनाला 35.5 MM, मोहाली में 24 MM, पठानकोट में 7 MM और रोपड़ में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

 
हिमाचल में 2 दिन एक्टिव रहेगा मानसून
मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों तक मानसून पूरे प्रदेश में ज्यादा एक्टिव होगा। इससे ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है। इस दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इससे कुछ एक क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड जैसे हालात बन सकते हैं। इसे देखते हुए लोगों को नदी नालों के आसपास न जाने की भी एडवाइजरी दी गई है।

उधर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद कीरतपुर-मनाली फोरलेन फिर खतरे में पड़ गया है। करीब 90 करोड़ की लागत से बना सुंदरनगर बाइपास धंसने लगा है। इसे देखते हुए एक लेन को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।