Haryana Weather Forecast: हरियाणा में अगले 4 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पुर्वानुमान

 हरियाणा में अगले 4 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पुर्वानुमान 
 
Haryana Weather Forecast: हरियाणा में अगले 4 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पुर्वानुमान 
WhatsApp Group Join Now

Haryana Weather Forecast: हरियाणा में अभी मानसून सक्रिय है। अगस्त की शुरूआत से ही लगातार झमाझम बरसात हो रही है। कई जिलों में आज भी बारिश हुई। वहीं कल भी प्रदेश में बारिश की संभावना है। इसी बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है। 


चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल खीचड़ ने बताया हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 26 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। 

इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ जाने की संभावना से राज्य में  मानसूनी हवाओं की सक्रियता में थोड़ी कमी बने रहने की संभावना से राज्य में बारिश की गतिविधियां में अगले तीन चार दिनों में भी कमी आने की संभावना है।

इस दौरान राज्य के उत्तरी व दक्षिण जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश परंतु पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान हवा  उत्तर पश्चिमी रहने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने तथा वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट आने की संभावना है। 


डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार