Haryana Weather Alert: हरियाणा के इन शहरों में आज होगी झमाझम बारिश, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

हरियाणा के इन शहरों में आज होगी झमाझम बारिश, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज 
 
 Haryana Weather Alert: हरियाणा के इन शहरों में आज होगी झमाझम बारिश, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज 
WhatsApp Group Join Now
Haryana Weather Alert: हरियाणा के कई शहरों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 30 जुलाई तक मानसून एक्टिव रहेगा। इस दौरान कहीं हल्की और कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आज के मौसम की बात करें तो आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 3 शहरों में बारिश का Yellow Alert जारी किया है।

आज इन शहरों में होगी झमाझम बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक आज कालका, पंचकूला और नारायणगढ़ में झमाझम बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में अगले दो दिन तक बारिश होगी, इसके बाद मानसून की रफ्तार पर एक बार फिर ब्रेक लग सकता है, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा।

30 जुलाई तक रहेगा मानसून का असर 

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCSHAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार हरियाणा में 27 जुलाई से 30 जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

Haryana में इस बार कम हुई बारिश 

मौसम विभाग की मानें तो इस साल Haryana में कम बारिश हुई है। जुलाई के महीने की बात की जाए तो प्रदेश में सामान्य से 35% कम बारिश हुई है। आमतौर पर इस दौरान राज्य में 130.2 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 84.1 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है। हालांकि अगले दो दिन में भारी बारिश की संभावना है।