Haryana Weather Alert: हरियाणा में हुई स्कूलों की छुट्टियां घोषित, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश व धुंध का अलर्ट

 
Haryana Weather Alert: हरियाणा में ठंड का डबल अटैक, तापमान में आएगी गिरावट, जानें कब होगी बारिश
WhatsApp Group Join Now

Haryana Weather Alert:  देर रात हरियाणा के 9 जिलों में बारिश हुई, जिनमें पानीपत, हिसार, नूंह, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल, झज्जर, महेंद्रगढ़ और पंचकुला शामिल हैं। मौसम विभाग ने बारिश के बाद आज पूरे प्रदेश में घनी धुंध का अलर्ट जारी किया है. खासकर कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हालात और खराब होने की आशंका है

वहीं ठंड को देखते हुए प्रदेश में दो जिलों ने छुट्टियां घोषित कर दी है. जबकि सोनीपत में ऑनलाइन पढ़ाई होगी. साथ ही, आज हरियाणा में स्कूल खुलने वाले है. कुरुक्षेत्र, अंबाला में 17 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, हालांकि 18 को शनिवार है और 19 को रविवार तो अब स्कूल कहीं जाकर 20 तारीख तक ही खुलेंगे.

मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक हरियाणा में 19 जनवरी तक मौसम बदलता रहेगा। इस दौरान कहीं बादल छाए रहने और सुबह धुंध की संभावना है। इसके अलावा 18 जनवरी को कुछेक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित है।