Haryana Weather Alert: हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

आज फिर सुबह से मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है. सुबह से शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग ने दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने से वातावरण में नमी बढ़ने से धुंध का भी अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि फरवरी महीने में 5 से 6 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के आसार है, जिसमें सिर्फ 2 पश्चिमी विक्षोभ से हल्की बरसात होने के आसार है। फरवरी महीने के पहले पखवाड़े में बदलाव देखने को मिलेगी। 1 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहा।
उन्होंने कहा कि 3 फरवरी, 11 फरवरी और 15 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। हल्की बारिश की संभावना है।
IMD का अलर्ट
आईएमडी चंडीगढ़ का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरूग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, जींद, करनाल, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी और भिवानी शामिल है। हालांकि, मौसम विभाग ने इन जिलों 13 जिलों में कोई कलर अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं 4 फरवरी को कैथल, जींद, करनाल, हिसार, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, अम्बाला, पंचकुला, सोनीपत, रोहतक और पानीपत में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 5 और 6 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा