Haryana Weather Alert: हरियाणा समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कोहरे की कहर भी जारी

 
 Today Weather Forecast: आज उत्तर भारत के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें आज का मौसम पूर्वानुमान
WhatsApp Group Join Now

Haryana Weather Alert: उत्तर भारत में देर शाम अचानकर कोहरे ने अलर्ट जारी कर दिया है, मौसम ने करवट ले ली है. दो पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद अब लगातार बदलते मौसम से लोग परेशान हैं.मौसम विभाग ने फिर से मौसम में बदलाव की आशंका जताई है, विभाग का कहना है कि सर्दी की वापसी हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है. पहाड़ों पर भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ सकती है.

वहीं आज कई  जगहों पर कोहरे की वजह से कई बड़े हादसे हुए, जहां पानीपत-जींद में दो बस हादसे हुए वहीं फतेहाबाद में भरी सवारी कार नहर में जा गिरी

इन जगहों में बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई हैं. वहीं मैदानी और पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर स्थित है. 3 फरवरी के दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इन प्रणालियों के प्रभाव में, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 

मौसम विभाग का कहना है कि 1 फरवरी तक पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश की संभावना है.4 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 3, 5 और 6 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बारिश और बर्फबारी होगी. 3 और 5 फरवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.