Haryana Weather Alert: हरियाणा में मौसम में बढ़ी ठंडक, दो दिन बारिश का अलर्ट जारी

Haryana Weather Alert: हरियाणा के कई जिलों में आज सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. जिसके कारण विजिबिलिटी बिल्कुल ना मात्र हो रही है. फिलहाल मौसम विभाग ने भी 8 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी शामिल है। इन जिलों में आने वाले दिनों में भी सुबह और शाम को घना कोहरा छा सकता है।
उत्तर पश्चिम हवाएं चलने से मौसम खुश्क रहने वाला है। इस दौरान कहीं-कहीं धूप खिलने से तापमान सामान्य बना रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं धूप खिलने से तापमान सामान्य बना रहेगा। कुछ जगह शीतलहर की वजह से तापमान सामान्य से कम रहेगा। मौसम विभाग ने 22 जनवरी से मौसम बदलने का अनुमान जताया है। 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
2 दिन बारिश की संभावना
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 21 जनवरी तक खुश्क व उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने और अलसुबह व देर रात्रि कहीं-कहीं धुंध छाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी-विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 व 23 जनवरी को राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई और हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।
इन दो दिनों के दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, लेकिन 24 जनवरी से राज्य में मौसम खुश्क तथा रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है।