Haryana Weather Alert: हरियाणा में आज झमाझम बरसेंगे बादल, बिजली गिरने की भी चेतावनी, जानें कहां- कहां होगी बारिश

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। आज भी मौसम विभाग ने कई शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
 
हरियाणा में आज झमाझम बरसेंगे बादल, बिजली गिरने की भी चेतावनी, जानें कहां- कहां होगी बारिश
WhatsApp Group Join Now

Haryana Weather Alert: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। आज भी मौसम विभाग ने कई शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 41 शहरों में बारिश की संभावना है। कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कुछ शहरों में आज बिजली गिरने के भी आसार है।

इन शहरों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा के नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, इंद्री, लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, बावल, रेवाड़ी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी खास, सांपला, रोहतक, आदमपुर, नारनौंद , फतेहाबाद, रादौर, मेहम, जुलाना, जींद, नरवाना, अंबाला, कालका, बराडा , जगाधर , छछरौली, नारायणगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 

40 KMH की रफ्तार से चल रही हवा, बिजली गिरने का खतरा 

इसके अलावा भिवानी, तोशाम, भवानी खेड़ा, हांसी, हिसार, नारनौंद, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला में खराब मौसम के चलते बिजली गिरने का भी खतरा है। अलर्ट वालें शहरों में बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। आज और कल ये दो दिन प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।