Haryana Wearther: हरियाणा में बदलेगा मौसम, अगले 5 दिन खिलेगी तेज धूप

 
Haryana Weather Update:
WhatsApp Group Join Now
Haryana Weather: हरियाणा में अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है। सुबह-शाम हल्की ठंड देखने को मिलेगी। वहीं दिन में तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को गर्मी महसूस होगी। इसके अलावा गुरुवार को दिन भर तेज हवाएं चलती रही। जिसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। 

मौसम विभाग का कहना है कि 21 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। जिसके चलते प्रदेश के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है।

वहीं आज से तेज हवाओं का दौर भी कम हो जाएगा। जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि, 27 और 28 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। फिलहाल, बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।