Haryana Voter: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर फाइनल वोटर लिस्ट जारी, पांच लाख युवा वोटर तय करेंगे किसकी सरकार बनेगी और किसकी नहीं
Haryana Voter: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी हो गई है। इस बार 18 से 19 साल की उम्र के 5 लाख 1 हजार 682 वोटर पहली बार मतदान करेंगे। हाल ही में हुए एक सर्वे की मानें, तो प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। ऐसे में ये नए वोटर तय करेंगे कि प्रदेश में किस राजनीतिक दल की सरकार बननी है और किसकी सरकार नहीं बननी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कुल 2 करोड़ 2 लाख 24 हजार 958 मतदाता हैं। इनमें 1 करोड़ 7 लाख 11 हजार 926 पुरुष और 95 लाख 13 हजार 32 महिलाएं हैं। वहीं 458 ट्रांसजेंडर हैं। लोकसभा चुनाव से मतदाताओं की संख्या 37,047 बढ़ी है। इस समय बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक और नारनौल में सबसे कम मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची जारी की है। जिन युवाओं ने अभी तक वोट नहीं बनवाए हैं, वह 2 सितंबर तक अपना वोट बनवा सकते हैं। प्रदेश में 2.30 लाख से ज्यादा सीनियर सिटीजन वोटर्स है।
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग ने मंगलवार को निर्णय नहीं लिया। खबरों की मानें, तो इस पर आज या कल फैसला आ सकता है। फिलहाल, राजनीतिक दलों को आयोग के निर्णय का इंतजार है। चुनाव आयोग ने एक अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला लिया था। लेकिन, बीजेपी की मांग है कि चुनाव को आगे बढ़ाया जाए।