Haryana Village Name Change: हरियाणा में 100 दिन के कार्यकाल में सरकार ने बदले इन गांवो के नाम, देखें लिस्ट
Updated: Jan 27, 2025, 20:58 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Village Name Change: हरियाणा के अंदर बीते 100 दिन में कई गांवो के नाम बदले गए है,
हरियाणा सरकार ने अपने नए कार्यकाल में तीन गांवों के नाम बदले है. जो इस प्रकार है
सरकार ने सबसे पहले यमुनानगर जिले के बिलासपुर का नाम बदल के व्यासपुर किया है.
वहीं दूसरे गांव का नाम है भिवानी जिले का दुर्जनपुर है जिसका नाम अब सज्जनपुर रखा गया है.
तीसरा गांव का नाम है सोनीपत का मोहम्दाबाद, जो अब प्रेमसुख नगर के नाम से जाना जाएगा.