Haryana Vidhansabha Chunav: हरियाणा के चुनावी दंगल में उतर सकती है ये अभिनेत्री, पिछले साल भाजपा में हुई थी शामिल
Haryana Vidhansabha Chunav: हरियाणा की मनोहर सरकार में खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री रहे और पिहोवा से विधायक सरदार संदीप सिंह का टिकट कटना तय हो गया है। जूनियर महिला कोच के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे संदीप सिंह को इस बार चुनाव लड़वाने का जोखिम भाजपा नहीं उठाएगी।
बेशक, सिटिंग विधायक होने की वजह से उनका नाम पैनल में शामिल है, लेकिन उन्हें टिकट देने पर स्थानीय ही नहीं, केंद्रीय नेतृत्व भी सहमत नहीं है।
भाजपा के गलियारों में पिहोवा से फिल्म अभिनेत्री माही गिल को चुनाव लड़वाए जाने की चर्चाएं चल रही हैं। पंजाबी के अलावा कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी माही गिल ओटीटी प्लेटफार्म पर भी कई सीरीज में काम कर चुकी हैं।
2022 में पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान उस समय पंजाब प्रदेश प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत व हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने माही गिल को भाजपा ज्वाइन करवाई थी। माही गिल मूल रूप से पिहोवा की रहने वाली हैं।
वहीं भाजपा द्वारा उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं। नई दिल्ली के साऊथ एवेन्यू स्थित केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की कोठी पर कई बैठकें हो चुकी हैं। भाजपा मुख्यालय में भी बैठकें हो रही हैं।
टिकट के दावेदार धर्मेंद्र प्रधान के अलावा सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब, हरियाणा प्रभारी डॉ़ सतीश पूनिया, केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर व सीएम नायब सिंह सैनी सहित कई नेताओं के यहां चक्कर काट रहे हैं।