Haryana news : हरियाणा में विधानसभा का विशेष हुआ शुरु, कादियान ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, स्पीकर की रेस में इस नेता का नाम आगे

हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के गठन के बाद आज विधानसभा का पहला सत्र हो गया है।
 
हरियाणा में विधानसभा का विशेष हुआ शुरु, कादियान ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, स्पीकर की रेस में इस नेता का नाम आगे
WhatsApp Group Join Now

Haryana news :  हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के गठन के बाद आज विधानसभा का पहला सत्र हो गया है। एक दिवसीय इस सत्र में सबसे पहले राज्यपाल रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।  

आज ही विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का ऐलान किया जाएगा। बीजेपी विधायक दल की बैठक में इसको लेकर फैसला हो चुका है। पूरी संभावना है कि घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ही विधानसभा स्पीकर बनाए जाएंगे। जींद से विधायक डॉ। कृष्ण मिड्ढा व सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम में से एक को डिप्टी स्पीकर की कुर्सी पर बिठाया जा सकता है।

40 नए विधायक लेंगे शपथ
शपथ लेने वाले विधायकों में 40 विधायक ऐसे होंगे जो पहली बार शपथ लेंगे। इनमें भारतीय जनता पार्टी के 23 और कांग्रेस के 13 विधायक शामिल हैं।

BJP की ओर से चीफ व्हिप के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम की चर्चा है। इसके बाद, नवंबर में विधानसभा सत्र बुला सकती है। हालांकि, दोबारा सत्र बुलाने की कोई तारीख निर्धारित अभी नहीं की है।