Haryana USA News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के युवक की अमेरिका में मौत, इस गांव की लड़की की भी हो चुकी कनाडा में हत्या

Haryana USA News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के इस्माईलाबाद के युवक की अमेरिका में दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी है कि यहां के गांव ठसका मीरांजी के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जानकारी के लिए बता दें कि मृतक कृष्ण करीब छह माह पहले ही अमेरिका पहुंचा था।
28 जनवरी को कृष्ण अपना काम खत्म कर दोस्त के साथ गाड़ी में घर लौट रहा था। इस दौरान उनकी गाड़ी की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई, जिसमें कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिवार को इस घटना की जानकारी अगले दिन 29 जनवरी मिली। Haryana News
बता दें कि कृष्ण दो बहनों का इकलौता भाई था और परिवार में अकेला कमाने वाला था। कृष्ण के पिता हरि सिंह अधरंग से पीड़ित हैं। करीब 12 साल पहले पीपली की रहने वाली सुनीता के साथ कृष्ण कुमार की शादी हुई थी। कृष्ण कुमार के दो बेटे हैं, जिनमें 10 साल का प्रतीक और तीन साल का हर्षित है।
हालांकि इस गांव पर पहले ही विपदा आन पड़ी थी इसी गांव की करीब 23 वर्षीय सिमरन की कनाडा में कुछ दिनों पहले ही हत्या कर दी गई थी। उसका शव भी यहां नहीं लाया जा सका था और परिजनों ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये ही बेटी का अंतिम संस्कार किया था।