Haryana : हरियाणा मे पंचकुला के क्लब मे चले डंडे-तलवारें, बिल को लेकर युवक-युवतियों ने किया था झगड़ा

 
 Haryana : हरियाणा मे पंचकुला के क्लब मे चले डंडे-तलवारें, बिल को लेकर युवक-युवतियों ने किया था झगड़ा
WhatsApp Group Join Now
Haryana: पंचकूला के सेक्टर 20 के पॉश क्लब में नाइट पार्टी के बाद सुबह 4 बजे क्लब के बाउंसरों और पार्टी करने वाले युवकों में जमकर लात, घूंसे, डंडे और तलवारें चलीं। दो युवक तीन युवतियों के साथ पार्टी करने आए थे। उसी दौरान बिल को लेकर वहां क्लब के संचालकों के साथ युवकों की बहस हो गई और बीच बचाव करने आए बाउंसरों के साथ भी हाथापाई हो गई।

जानकारी के मुताबिक 

आरोपी युवक को गाड़ी से लटकाकर 100 मीटर तक घसीटते ले गए। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसके बाद सेक्टर 20 थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गाड़ी सवार युवक युवतियों ने करीब 100 मीटर तक गाड़ी के बोनट से घसीटते हुए ले गए। 

जिससे जयंत को काफी चोट लगी हैं, उसके दोनों हाथों की हड्डी टूट गई और पैर में भी फ्रेक्चर हुआ। जिसका इलाज सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में चल रहा है।

फोन कर साथियों को बुलाया

आरोपी युवकों ने कुछ अन्य युवकों को फोन करके मौके पर बुला लिया। दो गाड़ियों में सवार करीब दर्जन भर युवकों ने डंडे और तलवारों से बाउंसरों और क्लब के लोगों के ऊपर हमला कर दिया।

झगड़े के दौरान आरोपी युवक बिल के पैसे लेने आए क्लब के एक वेटर को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 20 के पॉश क्लब में सुबह 4 बजे डंडे और तलवारें चलीं। 

युवतियां भी तलवारें लहराती नजर आईं

जब झगड़ा बढ़ने लगा तो युवकों ने युवतियों के साथ मौके से भागने की कोशिश की। तब एक जयंत नामक वेटर ने बिल के पैसे लेने के लिए गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो झगड़े के दौरान युवतियां भी तलवारें लहराते नजर आईं।