Haryana News: हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज का एक्शन, बस स्टैंड सुपरवाइजर और ड्राइवर को किया सस्पेंड

 
हरियाणा परिवहन मंत्री ने बस स्टैंड सुपरवाइजर और ड्राइवर को किया सस्पेंड
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कैथल रोडवेज के 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।  इनमें स्टेशन सुपरवाइजर सुनील कुमार और बस चालक मोनू शामल है। जब परिवहन मंत्री कैथल बस स्टैंड पहुंचे तो तब चालक मोनू बस को सवाली से धक्का लगवा रहा था। जैसे ही परिवहन मंत्री की गाड़ी वहां पहुंची तो वह अपनी बस लेकर निकल गया।  

कैंटीन में रखे सामान के सैंपल लेने के आदेश
परिवहन मंत्री ने सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। बस स्टैंड के शौचालय से बदबू आ रही है। इसी मामले में सफाई नहीं होने को लेकर विज ने स्टेशन सुपरवाइजर सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया।

साथ ही बस स्टैंड पर बनी कैंटीन में खाद्य पदाथों के सैंपल लेने के भी निर्देश दिए हैं। जब तक खाद्य पदार्थों के सैंपल नहीं लिए जाते तब तक पुलिसकर्मी वहां तैनात रहेंगे।