हरियाणा परिवहन विभाग से पुलिस अधिकारियों की होगी छुट्टी, विज के फैसले पर शुरु हुई कार्रवाई

 
हरियाणा परिवहन विभाग से पुलिस अधिकारियों की होगी छुट्टी
WhatsApp Group Join Now


हरियाणा परिवहन विभाग में कुछ पदों पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाने की कवायद तेज हो गई।  परिवहन विभाग से जल्द ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की रोडवेज विभाग से छुट्टी हो जाएगी। भविष्य में भी परिवहन विभाग में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती नहीं की जाएगी।

विभाग के इस प्रस्ताव को परिवहन मंत्री अनिल विज की मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद पहली प्रक्रिया में मोटर व्हीकल अधिकारी के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों को वापस भेज दिया गया है।

विभाग के नए प्रस्ताव में पहली की तरह विभागीय कर्मचारियों की ही तैनाती की जाएगी। वहीं RTA के पदों पर HCS अफसरों को तैनात करने की सिफारिश की गई है।
 
मनोहर लाल खट्टर के रहते हुए उन्होंने परिवहन विभाग में RPT के पदों पर गैर HCS RTA लगाए थे। ऐसे में गैर एचसीएस का मामला का खत्म करने के लिए फिर से रूल में बदलाव करना पड़ेगा।

अनिल विज ने विभागीय कार्यक्षमता को बेहतर बनाने और सिविल व पुलिस अधिकारियों के बीच स्पष्ट जिम्मेदारी तय करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। 

सिविल और पुलिस अधिकारियों की अलग जिम्मेदारी
अनिल विज ने इस फैसले के पीछे का कारण बताते हुए कहा, "सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग और कार्यप्रणाली पूरी तरह अलग होती है।

सिद्धांत रूप से, पुलिस और सिविल अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में ही ड्यूटी करनी चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी तिकड़म लगाकर सिविल पदों पर तैनात हो गए थे, लेकिन उनकी समझ और कार्यशैली सिविल विभाग के लिए उपयुक्त नहीं थी। यह न केवल प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि विभागीय दक्षता पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।

पहले भी उठाया था मुद्दा
मंत्री विज ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया था और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर इसे ठीक करने की बात कही थी। उनके निर्देश के बाद अब इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है।