Haryana Toll Tax Rate: हरियाणा में बढ़े TOLL TAX के दाम, यात्रा करना हुआ महंगा

 
Haryana Toll Tax: हरियाणा में बढ़े TOLL TAX के दाम, यात्रा करना हुआ महंगा
WhatsApp Group Join Now
Haryana Toll Tax Rate: अब हाईवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब ढीली होने जा रही है,  खासकर जो लोग गुरु्ग्राम से दिल्ली से जयपुर का सफर करते है उन वाहन चालको के लिए बड़ी खबर है, खबर है कि अब आपको दिल्ली से जयपुर के बीच ज्यादा टोल देना होगा। जयपुर से वाया शाहपुरा-कोटपूतली-बहरोड़ होकर जाने वाले छह लेन हाइवे पर टोल दरें बढ़ा दी गई है, जो आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी। हालांकि यह दरें पिछले साल दिसम्बर में ही बढ़ाई गई थी, जो अब से लागू होंगी

ये है बढ़ी हुई दरें 

ताजा रेट के हिसाब से एक कार ड्राइवर को जयपुर से गुरुग्राम तक जाने के लिए 35 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा. ये दरें दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर बढ़ाई गई है। यानी अब एक कार ड्राइवर को  दौलतपुरा टोल बूथ पर 70 रुपए के बजाय 75 रुपए देने होंगे। इसी तरह मनोहरपुर टोल बूथ पर 80 रुपए के बजाय 90 रुपए और शाहजहांपुर टोल बूथ पर 170 रुपए के बजाय 190 रुपए देने होंगे।

जबकि शाहजहांपुर टोल पर कार समेत अन्य हल्के वाहनों को ₹190 देने होंगे। पहले यह ₹170 था। 24 घंटे के अंदर वापस लौटने पर ₹285 देने होंगे। मनोहरपुर टोल पर कार और हल्के वाहनों को अब ₹80 की जगह ₹90 देने होंगे। 24 घंटे में वापस लौटने पर ₹130 देने होंगे