कचरे से बिजली बनाएगा हरियाणा: गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगेंगे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, हरियाणा सरकार ने MOU किया साइन
दरअसल, यह एमओयू विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (NTPC) और हरियाणा के दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम के बीच हस्ताक्षर हुआ है। प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से गुरुग्राम और फरीदाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (Waste to Energy Plant) लगाए जाएंगे।
इनकी मदद से शहरों से निकलने वाले कचरे का निपटारा होगा और इस कचरे से बिजली की जरूरतें भी पूरी होंगी। अभी हरियाणा को बिजली के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। हरियाणा में हर साल बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने प्रदेश में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने का फैसला किया है।
2025 तक देश को चाहिए होगी दोगुनी बिजली
खबरों की मानें, तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में दिल्ली में कहा था कि साल में 2035 तक देश में बिजली की मौजूदा मांग दोगुनी हो जाएगी और 130 करोड़ लोगों को आवास उपलब्ध कराने होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए मनोहर लाल काम कर रहे हैं। हरियाणा में भी इसको लेकर काम चल रहा है।
मनोहर ने पेश किया था 24 घंटे बिजली आपूर्ति का मॉडल
बता दें कि जब मनोहर लाल साढ़े नौ साल तक हरियाणा के सीएम रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिजली कंपनियों को मुनाफे में लाने और साथ ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति का मनोहर मॉडल पेश किया था। इसी के तहत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों से लेकर करीब 6 हजार गांवों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है।