हरियाणा में KMP के किनारे सिंगापुर की तर्ज पर शहर बसाने की तैयारी, जाने पूरी खबर
हरियाणा के पंचगांव मानेसर, गुरुग्राम में वर्ष 2011 में 1128 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई थी।
May 22, 2024, 12:10 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के पंचगांव मानेसर, गुरुग्राम में वर्ष 2011 में 1128 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने 445 एकड़ भूमि के लिए वर्ष 2022 के लिए अवार्ड घोषित किए हैं।
आर.एंड.आर. पॉलिसी के तहत इस पर निर्णय लिया जाएगा। यह भूमि कुण्डली-मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ लगती है और आने वाले समय में यह क्षेत्र के औद्योगिक रूप से और अधिक विकसित होने की सम्भावना है।
पिछले हरियाणा विधान सभा में चल रहे बजट सत्र के बताया गया था की अधिग्रहित की गई भूमि 27 एकड़ भूमि स्ट्रक्चर के लिए थी जो एनजीओ छोडक़र गया है उसमें 116 स्ट्रक्चर ही थे। मुआवजा राशि पर ब्याज नहीं दिया जाएगा।