Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के इन पांच गांवों का नहीं लगेगा टोल, फ्री टोल के लिए दिखाना होगा सिर्फ आधार कार्ड

हरियाणा के खरखौदा क्षेत्र के गांव झरोठी स्थित टोल प्लाजा पर भाजपा जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा और ब्लॉक समिति अध्यक्ष सतेंद्र दहिया के साथ हुए विवाद के बाद दूसरे दिन भी पूरा दिन टोल फ्री रखा गया।
 
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के इन पांच गांवों का नहीं लगेगा टोल, फ्री टोल के लिए दिखाना होगा सिर्फ आधार कार्ड
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के खरखौदा क्षेत्र के गांव झरोठी स्थित टोल प्लाजा पर भाजपा जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा और ब्लॉक समिति अध्यक्ष सतेंद्र दहिया के साथ हुए विवाद के बाद दूसरे दिन भी पूरा दिन टोल फ्री रखा गया। हालांकि रात में टोल प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच समझौता हो गया।

एसडीएम खरखौदा डॉ. अनमोल ने शाम को दोनों पक्षों को बुलाया था। उनकी मध्यस्थता में पंचायत में यह तय हुआ कि टोलकर्मी अब किसी ग्रामीण के साथ बदतमीजी या गलत व्यवहार करेंगे तो उनके खिलाफ टोल प्रबंधन कार्रवाई करेगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि आसपास के जन प्रतिनिधियों के अलावा पांच गांवों के लोगों को भी आधार कार्ड दिखाने पर टोल फ्री होगा। साथ ही 20 किलोमीटर के दायरे में राहत दी जाएगी।

सोमवार को हुए विवाद के बाद बेशक रात 11 बजे टोल शुरू हो गया था, लेकिन मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे फिर से भाजपा जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा, पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सतेंद्र दहिया के अलावा दहिया खाप के प्रतिनिधियों व आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने झरोठ टोल प्लाजा पर पहुंचकर फ्री करवाते हुए धरना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों की मांग थी कि टोल पर बदतमीजी करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए व आसपास के गांवों का टोल फ्री किया जाए। ग्रामीण टोल मालिक को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने।

इसके अलावा आसपास के जनप्रतिनिधियों व पांच गांवों के ग्रामीणों को पहचान पत्र दिखाने पर टोल फ्री करने पर भी सहमति बनी। इस गांवों में झरोठी, झरोठ, कंवाली, थाना कलां व रोहट को शामिल किया गया है। इसके अलावा 20 किलोमीटर के दायरे के ग्रामीणों को राहत के साथ 350 रुपये का मासिक पास प्रदान किया जाएगा। हालांकि, इस मामले में बुधवार को भी टोल प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच बैठक तय हुई है, जिसमें कुछ अन्य मुद्दों को भी सुलझाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों के तहत ग्रामीणों को राहत दी जाएगी।