Haryana Tehsildar: हरियाणा में तहसीलदार समेत ये अधिकारी गए छुट्टी पर, जानिए पूरी वजह

 
 Haryana Tehsildar: हरियाणा में तहसीलदार गए छुट्टी पर, भ्रष्ट तहसीलदारों की लिस्ट समेत इस मुद्दें का कर रहे विरोध
WhatsApp Group Join Now
Haryana Tehsildar: फरीदाबाद में महिला तहसीलदार पर एफआईआर दर्ज होने के मामले और भ्रष्टाचारी तहसीलदारों की लिस्ट के विरोध में प्रदेशभर में तहसीलदार और नायब तहसीलदार, डीआरओ सामूहिक अवकाश पर चले गए . जिसके बाद प्रदेश के 19 जिलों की तहसीलों में करीब 3000 से ज्यादा रजिस्ट्री समेत अन्य काम रुक गए. 

जानकारी है कि तहसीलदार (Tehsildar)की यूनियन के आह्वान पर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार चले गए. बता दें कि बड़खल की महिला तहसीलदार पर बगैर किसी जांच के एफआईआर दर्ज कराने के मामले को लेकर यूनियन ने कहा कि यह पूरी तरह से असंवैधानिक है।

बता दें कि प्रदेशभर में इनकी वजह से जमीनों की निशानदेही, रजिस्ट्री का कार्य, इंतकाल, रिलीज डीड, रिलेशन डीड, ट्रांसफर डीड, डोमिसाइल, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड के पात्रों की फाइल सहित आय और जाति प्रमाण पत्र आदि का कार्य नहीं हुआ। हालांकि  वेरिफिकेशन के बाद यह प्रमाण पत्र डिजिटल सिग्नेचर से अपलोड हो जाता है, लेकिन पहले तहसीलदार के लॉगइन से वेरिफाई करना होता है। इसके लिए अब दोबारा टोकन कटवाना पड़ेगा. Haryana News

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने भ्रष्ट तहसीलदारों की सूची जारी करने को लेकर भी तहसीलदार खासे नाराज चल रहे है. पहले पटवारी अब तहसीलदार की सूची की सूचना से भी नाराज तहसीलदार एक दिन के अवकाश पर गए