हरियाणा के हिसार में स्कूटी को टक्कर मार पलटी तेज रफ्तार कार, अध्यापिका और 2 बच्चे गंभीर घायल, CCTV में कैद हुआ वीडियो

 
हरियाणा में  स्कूटी को टक्कर मार पलटी तेज रफ्तार कार
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के हिसार जिले में एक स्कूटी और तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। यह हादसा सेक्टर 14 में हुआ। हादसे में स्कूटी सवार टीचर व उसकी 6 वर्षीय बच्ची को चोटें आई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कार इतनी स्पीड से आ रही थी कि स्कूटी से टकराने के बाद पलट गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 14 की रहने वाली ममता ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है और वह उसके पति ठेकेदार है उसके दो बच्चे हैं उसने बताया कि वह अपनी 6 वर्षीय बेटी हुनर के साथ दुकान से घर का सामान लेने के लिए गई थी।

 शिकायतकर्ता ने बताया कि सामान ज्यादा होने के कारण उसने अपने घर में किराएदार का लड़का अर्णव को बुलाया वह अपने दोस्त की स्कूटी लेकर खड़ा था। सामान ज्यादा होने के कारण उनकी स्कूटी लेकर वहां से सामान को स्कूटी पर रख कर चल पड़ी। स्कूटी पर बेटी हुनर आगे खड़ी हो गई और अर्णव पीछे बैठ गया।

उसने बताया कि वह दुकान से अपने घर को चली तो थोड़ी देर चलते ही मोड़ के पास सामने से एक कार ने सामने से उसकी स्कूटी मे सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही वह, उसकी बेटी और किराएदार का लड़का नीचे गिर गया। ममता ने बताया कि कार ड्राइवर तेज गति से कार को चल रहा था। इसके चलते यह हादसा हुआ। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। स्कूटी से टक्कर लगने के बाद कार भी बुरी तरह से पलट गई।

ममता ने बताया कि उसके सिर पर चोट आई है। वही उसके किराएदार के बेटे के पैर में फ्रेक्चर हुआ है। उसकी 6 वर्षीय बेटी के भी सिर पर चोट आई है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।