Haryana Summer Vacation : हर‍ियाणा के स्कू लों में इस दिन से शुरू हो रही गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब तक चलेंगे समर वेकेशन

 
Haryana Summer Vacation : हर‍ियाणा के स्कू लों में इस दिन से शुरू हो रही गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब तक चलेंगे समर वेकेशन
WhatsApp Group Join Now

Haryana Schools Summer Vacation 2023: हरियाणा बोर्ड  का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इस बीच हरियाणा में समर वेकेशन की डेट भी सामने आ गई है। गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप है जिसके चलते राज्यों ने समर वेकेशन की घोषणा कर दी है। 
इसी के चलते हरियाणा में भी गर्मी की छुट्टिहयां होने जा रही हैं। हालांकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टिरयों की तारीख अभी घोषि‍त नहीं की हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि बीते साल के आध‍िकार‍िक नोटिस के अनुसार हर‍ियाणा के स्कूेलों में समर वेकेशन 1 जून से 30 जून तक रहा था और स्कूयल 1 जुलाई 2022 से खोले गए थे। ऐसा अनुमान है कि गर्मी अधिक होने के कारण इस बार हरियाणा में समर वेकेशन मई में ही होंगे।

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप है जिसके चलते राज्यों ने समर वेकेशन की घोषणा कर दी है। गर्मियों में बच्चों का स्कूल जाना आसान नहीं है और उनके स्वास्थ्य की चिंता सरकारें करती हैं। जिसके चलते समर वेकेशन बेहद जरुरी है।