Haryana Sonipat:हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में हुई छात्र से रैगिंग, स्टूडेंट की हालत गंभीर, वीडियो वायरल

 
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
WhatsApp Group Join Now
Haryana Sonipat: हरियाणा के सोनीपत जिले में रैगिंग का मामला समाने आया है. सोनीपत की चर्चित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट के साथ रैगिंग हुई है। जानकारी मिली है कि इस यूनिवर्सिटी के बीए क्रिमिनोलॉजी के द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट के साथ कुछ सीनियर स्टूडेंट ने न केवल मारपीट की, बल्कि लोहे के पंजे से हमला कर उसकी चेन छीन ली और स्टूडेंट का एपल मोबाइल तोड़ दिया।

बता दें कि छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विहान पालीवाल, पयूष जाखड़, कनिष्क सिहाग, प्रशांत शर्मा, अधीर आसिम और 5-7 अन्य स्टूडेंट प्रवेश नाम के युवक के कमरे में घुस आए जहां युवक के साथ  स्टील की बोतल व बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं युवक के साथ उसकी चांदी चैन से गला भी दबाया गया। 

जिसके बाद घटना की थाना राई में दी शिकायत दी गई।  पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर ASI सतेंद्र और सिपाही सुखबीर सिंह निजी अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ित स्टूडेंट का MLR लिया गया। स्टूडेंट ने बयान में स्पष्ट किया कि कमरे में मौजूद वासु और अक्स को छोड़कर सभी ने मारपीट में हिस्सा लिया। थाना राई में धारा 191(3), 190, 115, 324(4), 351(3) BNS में केस दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं और उसका इलाज चल रहा है।