Haryana Student Free Bus Pass: हरियाणा के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब प्राइवेट बसों में भी मान्य होगा फ्री बस पास
Haryana Student Free Bus Pass: हरियाणा के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्रों का कोई किराया नहीं लगेगा। इसके लिए परिवहन निगम की ओर से पास बनवाया जाएगा। जिसकी मदद से छात्र 150 किलोमीटर तक का सफर फ्री में तय कर सकेंगे। हालांकि, पहले छात्रों बस पास बनवाने के लिए शुल्क देना पड़ता था। लेकिन, अब उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वहीं, छात्राओं को पहले से ही बसों में फ्री में यात्रा कराई जा रही है।
परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में रोजाना शिक्षण संस्थानों में हजारों की संख्या में छात्र पढ़ने आते हैं। इन छात्रों के आवागमन का साधन हरियाणा रोडवेज बसें और अन्य वाहन ही हैं।
ऐसे में प्रदेश सरकार ने लड़कियों के साथ लड़कों के लिए भी निशुल्क बस पास की सुविधा शुरू कर दी है। कहा जा रहा है पहले यह सुविधा 60 किलोमीटर तक की थी, जिसे अब बढ़ाकर 150 किलोमीटर कर दिया गया है।
कहा जा रहा है कि अब छात्रों के लिए भी फ्री बस पास बनाने की सुविधा शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा गांव से शहर पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इससे छात्र रोजाना स्कूल आ सकेंगे और उनके अभिभावकों पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
प्राइवेट बसों में भी मान्य होगा पास
परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह बस पास रोड़वेज बसों के साथ सहकारी समिति की बसों में भी मान्य होगा। इसको लेकर प्रदेश परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जिला परिवहन सचिव को पत्र लिखा है और सभी सहकारी समिति की बसों में पास मान्य करवाने के निर्देश दिए गए हैं।