Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद में अजीबो-गरीब मामला, एक महिला को 2 पार्टियों ने दिया टिकट

जानकारी के अनुसार पहले तो महिला को AAP ने टिकट दी वहीं कांग्रेस की लिस्ट में भी उनका नाम का ऐलान कर दिया। हालांकि महिला के पति AAP में हैं
मामला फरीदाबाद के वार्ड नंबर 9 का है। यहां 9 वार्ड को महिला के लिए रिजर्व किया गया है। यहां से AAP नेता हरजिंदर सिंह की पत्नी हरविंदर कौर ने कांग्रेस और AAP से पार्षद चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था।
पति हुए थे आप से कांग्रेस में शामिल
बता दें कि हरविंदर कौर के पति हरजिंदर सिंह AAP के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन 2024 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस में शामिल हो गए। लेकिन फिर वो विधानसभा चुनाव के बाद वापस AAP में शामिल हो गए।
ऐसे में उन्होंने AAP में वार्ड नंबर 9 से पत्नी हरविंदर कौर को पार्षद का चुनाव लड़ाने के लिए आवेदन कर दिया। AAP ने 15 फरवरी को सूची जारी की, जिसमें हरविंदर का नाम भी था। 16 फरवरी को शाम को हरविंदर का नाम कांग्रेस की सूची में भी आ गया।
फिलहाल यह दोनों दलो के लिए बड़ा मामला है चुंकि अब आप को यहां से किसी और को टिकट देना होगा. लेकिन एक उम्मीदवार को एक दिन में दो-दो दलो से टिकट का यह पहला मामला है.