Haryana STF Action: हरियाणा में STF हांसी और बदमाशों के बीच देर रात चली गोलियां, हुई बड़ी कार्रवाई

 
हरियाणा में STF हांसी और बदमाशों के बीच देर रात चली गोलियां, हुई बड़ी कार्रवाई
WhatsApp Group Join Now

Haryana STF Action: हरियाणा के हिसार जिले में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई। हिसार में हांसी STF और अपराधियों के बीच फायरिंग हुई। STF ने इसमे कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मारी। जिसके बाद  दो बदमाशों को पकड़ लिया है। बता दें कि इन बदमाशों की पहचान रवि निवासी कृष्णा कॉलोनी और इंद्र सैनी के रूप में हुई है।

घटना के बाद हांसी एसपी हेमेंद्र कुमार मीना ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इन आरोपियों ने पिछले कुछ पहले ही हिसार के गांव गांव ढाणी पुरिया और गांव शेखपुरा में हत्या के प्रयास को लेकर फायरिंग की थी। जिसके बाद से STF लगातार इनके पीछे थी। 

बता दें कि आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल, 1 देसी पिस्तौल और 32 बोर के 04 जिंदा कारतूस, 315 बोर का 01 जिंदा कारतूस बरामद कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देर रात रात करीब 11 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि गांव शेखपुरा व ढाणी पुरिया फायरिंग मामले के आरोपी आरपीएस स्कूल के पास खंडहर कमरों में छिपे हुए हैं।

टीमों ने कार्रवाई करते हुए खंडहर कमरों में आरोपियों को पुलिस ने घेर लिया जहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए। पुलिस के जवाबी फायर में आरोपी रवि के पैर में गोली लगी व दूसरे को काबू कर लिया गया। आ