हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही, 1 महिला सहित 3 नशा तस्कर चढ़े हरियाणा एनसीबी के हत्थे

राजस्थान से खरीद कर लाया जाता था डोडा पोस्त महिला करती थी परचून में सप्लाई

 
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही, 1 महिला सहित 3 नशा तस्कर चढ़े हरियाणा एनसीबी के हत्थे
WhatsApp Group Join Now

सिरसा हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एडीजीपी श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डी.आई.जी श्री अर्शदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्रीमती नितिका गहलौत, आई.पी.एस के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा से उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 1 महिला सहित 3 नशा तस्करों से 22 किलो डोडा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की  है।

जिसकी जानकारी देते हुए एचएसएनसीबी यूनिट सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बतलाया कि सिरसा यूनिट की एक पुलिस टीम एस आई तरसेम सिंह के नेतृत्व में गांव सिकंदरपुर में मौजूद थी, तभी किसी खास मुखबर ने सूचना दी की कमला पत्नी सतपाल निवासी ऐलनाबाद हाल किराएदार गांव सिकंदरपुर में अपने मकान के अंदर से डोडा पोस्त की सप्लाई करती है।

अभी उसके मकान में तलाशी ली जाए तो काफी मात्रा में डोडा पोस्त मिल सकता है। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए जब मुखबर द्वारा बताए गए मकान पर पहुंचे तो वहां पर एक महिला मिली जिसने अपना नाम कमला पत्नी सतपाल बताया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके छोटे स्टोर कमरे में दो प्लास्टिक के सफेद कट्टे बरामद हुए, जिसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था, जिनका वजन करने पर कुल वजन 22 किलोग्राम हुआ।

इस डोडा पोस्त के बारे में पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि वह यह डोडा पोस्त गांव के ही दो व्यक्तियों से खरीद कर लाती है। आगामी कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट की टीम ने उन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए आरोपियो की पहचान कमला पत्नी सतपाल निवासी वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद हाल निवासी गांव सिकंदरपुर, दाता सिंह उर्फ दारा पुत्र रामस्वरूप निवासी कम सिकंदरपुर व तारा सिंह पुत्र बग्गा सिंह निवासी गांव सिकंदरपुर के रूप में हुई है।  

इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया की पकड़े गए आरोपीयों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा। इस पुलिस रिमांड के दौरान सिरसा एनसीबी इस मामले से जुड़े अन्य नेटवर्क का पर्दाफाश करेगी व सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि यह डोडा पोस्त कहां से लाया गया था।

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि HSNCB प्रमुख श्री ओ पी सिंह साहब का स्पष्ट संदेश है कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।  इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।