Haryana Sports: हरियाणा में फर्जीवाड़ा, 238 खिलाड़ियों के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट फर्जी, ACB को गया मामला

इतना ही नहीं कई खिलाड़ियों ने तो इसके आधार पर नौकरी भी हासिल कर ली है। ताजा मामला कराटे से जुड़े फर्जी सर्टिफिकेट का सामने आया है। जहां खेल विभाग ने जांच के लिए यह मामला एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को सौंप दिया है।
असल में खेल विभाग ने खुद एक कमेटी बनाकर जांच की थी, जिसमें पाया कि 238 सर्टिफिकेट फर्जी है। इससे पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन ने खेल कोटे से नौकरी पाने वाले करीब 3000 युवाओं के सर्टिफिकेट के सत्यापन का मामला खेल विभाग को भेजा था।
हाल ही में 76 सर्टिफिकेट में गड़बड़ी पाई गई। इन युवाओं को इन्हीं सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी नौकरी मिली है। अब खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को आदेश दिए गए हैं कि इन युवाओं से स्पष्टीकरण लेकर सर्टिफिकेट रद्द किए जाएं। विभाग के प्रधान सचिव ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे खिलाड़ियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।
एसीबी ने 53 विभागों से मांगी रिपोर्ट
कराटे के फर्जी सर्टिफिकेट मिलने के मामले में एसीबी ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में 53 विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है। इन विभागों में कई युवाओं को इन्हीं सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी मिली है।
एसोसिएशनों पर भी होगी कार्रवाई
सरकार उन एसेसिएशन के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी, जो गलत तरीके से ग्रेडेशन सर्टिफिकेट बना रही है। विभाग की ओर से इसे लेकर ओलिंपिक संघ से जानकारी मांगी है।