Haryana Special Train: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक राजस्थान के मदार से रोहतक तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

 हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
 
हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक राजस्थान के मदार से रोहतक तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
WhatsApp Group Join Now

Haryana Special Train: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन राजस्थान के मदार से रोहतक तक चलाई जाएगी। जिनका संचालन 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक होगा। इससे लोगों को दशहरे, दिवाली, भाईदूज और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों पर भीड़भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्री सुरक्षित अपने घर पहुंच सकेंगे। 

रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन संख्या 09629 दोपहर 12:50 बजे राजस्थान के मदार से रवाना होकर किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी गोकलगढ़, झज्जर और अबोहर होते हुए रोहतक पहुंचेगी। इसके बाद रोहतक से राजस्थान के लिए रवाना होगी। 

बताया जा रहा है कि यह ट्रेन हर स्टेशन पर करीब 2 मिनट रूकेगी। जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि यह ट्रेन कुल 122 फेरे लगाएगी।