Haryana Sonipat Hatyakand: हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हत्याकांड, दिन दहाड़े मारी पॉवरलिफ्टर को 5 गोलियां

 
हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हत्याकांड, दिन दहाड़े मारी पॉवरलिफ्टर को गोलियां
WhatsApp Group Join Now

Haryana Sonipat Hatyakand: हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. यहां पर एक पावरलिफ्टर युवक की दिनदहाड़े 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। असल में जानकारी मिली है कि यह युवक अपनी क्लासमेट्स से मिलने के लिए गया था। जहां गली में बाइक खड़ी करने को लेकर वहां पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से उसका झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया की उस कार सवार ने पहले तो उन बहनो को पिटा, जब युवक उनका बचाव करने आया तो कार सवार ने गोली निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें पावरलिफ्टर की मौत हो गई. 

युवक के पेट पर 2, मुंह-छाती और बैकसाइड में 1-1 गोली लगी है। इसके बाद आरोपी घर में ताला लगाकर परिवार समेत फरार हो गया। मरने वाला युवक पावरलिफ्टिंग में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड और नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडलिस्ट था।

जिस युवक की मौत हुई, उसके पिता का आज दिल्ली में किडनी का ऑपरेशन होना था। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल भिजवाया है। परिवार के बयान लेकर कार वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।