हरियाणा में पूर्व सास का सिर काटने वाला दामाद गिरफ्तार, झाड़ियों में ले जाकर उतारा मौत के घाट, सिर-धड़ किया अलग
हरियाणा के सोनीपत में महिला की सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने महिला के पूर्व दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दामाद ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने ही अपनी पूर्व सास का सिर काटा है। वह उसे खौफनाक सजा देना चाहता था।
वह महिला की हत्या कर उसका सिर अपने साथ ले गयिा था और धड़ झाड़ियों में छोड़ दिया था। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी के छोड़कर चले जाने का जिम्मेदार अपनी सास का मानता था। इसलिए 4-5 दिन पहले ही उसने सास की हत्या का प्लान बनाया था।
वह सास को अस्पताल से बाइक पर बैठाकर ले गया और सिर काटकर धड़ को झाड़ियों में फेंक दिया। सिर भी उसे थैले में डाला और मृतका की बेटी के घर से लाया था।
बिहार भाग गया था आरोपी
सोनीपत के सेक्टर-27 थाने के SHO सवित कुमार ने बताया कि महिला का सिर काटने वाले आरोपी नानूराम उर्फ लालू मुखिया को विकास नगर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार भाग गया था।
आरोपी को डर था कि उसे बिहार से अरेस्ट किया जा सकता है। क्योंकि वह मूल रूप से अररिया जिले का रहने वाला है। इसलिए वह वहां से भागकर दिल्ली आ गया और अपने दोस्त के पास रूका। यहां से वह सोनीपत अपना सामान लेने आया था। पुलिस को उसके आने की सूचना मिली तो घर में ही उसे दबोच लिया।
13 दिसंबर को मिली सिर कटी लाश
आरोपी ने बताया कि उसने उसी जगह तेजधार हथियार से चमनी देवी का सिर काट दिया। चमनी की उंगलियां भी काटी और ममता के घर से आए थैले में सिर डालकर अपने साथ ले गया। अगली सुबह 13 दिसंबर को चमनी देवी की लाश मिली जिसका सिर गायब था।
इतना ही नहीं, नानूराम ने ममता के पति सुधीर को उसी दिन फोन कर घर बुलाया। उसने कहा था कि ममता के कुछ कपड़े उसके पास थैले में पड़े हैं, उन्हें आकर ले जाए।
सुधीर राइस मिल के पास जाकर थैला ले आया। उसने घर आकर देखा तो थैले में चमनी देवी का सिर था। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।