Haryana Smog tower: हरियाणा में गोहाना बस अड्डे पर लगेगा स्मॉग टावर, जानें किन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

हरियाणा के रोहतक शहर की आबोहवा को शुद्ध करने के लिए भिवानी स्टैंड पर लगाया जाने वाला स्मॉग टावर अब गोहाना अड्डे पर लगेगा
 
हरियाणा में गोहाना बस अड्डे पर लगेगा स्मॉग टावर
WhatsApp Group Join Now

Haryana Smog tower: हरियाणा के रोहतक शहर की आबोहवा को शुद्ध करने के लिए भिवानी स्टैंड पर लगाया जाने वाला स्मॉग टावर अब गोहाना अड्डे पर लगेगा. इसके लिए निरीक्षण किया गया और जगह को चिन्हित कर लिया गया है. पेट्रोल पंप से आगे चौक पर टावर लगाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, सीएसआर के तहत यह टावर लगाया जाना है.

भिवानी स्टैंड पर लगाया जाना था टावर

बता दें कि इससे पहले यह टावर भिवानी स्टैंड पर लगाया जाना था. शुक्रवार को जब टीम वहां निरीक्षण करने गई तो वहां की व्यवस्था सही नहीं लगी. यहां एलिवेडिट पुल बीच की वजह से स्मॉग टावर नहीं लगाया जा सका. इसके बाद टीम गोहाना अड्डा पहुंची. यहां पर निरीक्षण के बाद सभी व्यवस्थाएं सही नजर आई. इसकी रिर्पोट कर्मचारियों ने आला अधिकारियों दे दी है.

बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए प्लान किया तैयार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को कंपनी के कर्मचारी और नगर निगम के कर्मचारियों ने गोहाना स्टैंड पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लिया. अब दो दिन के अंदर अंदर टॉवर लगाने का काम शुरु कर दिया जाएगा. बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए यह प्लान तैयार किया गया है.

ऐसे काम करेगा एंटी एयर पॉल्यूशन टावर

गोहाना स्टैंड पर लगाया जाने वाला एंटी एयर पॉल्यूशन टावर करीब 20 मीटर ऊंचा होगा. इसे लगाने का ये फायदा होगा कि यहां पर वाहनों और जनरेटरों से होने वाले धुएं को यह अपनी ओर खींच लेगा. इससे वायु प्रदूषण को कम किया जा सकेगा और प्रदूषण के लेवल में कमी आएगी. अगर क्षमता की बात करें तो यह वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर करीब 100 वर्ग किमी के दायरे की हवा को प्रदूषण मुक्त करेगा. इसके अलावा, टावर प्रदूषित गैसों पर भी काफी असरदार है.