Haryana Smart Meter: हरियाणा में दूसरे चरण में लगेंगे 15 लाख नए स्मार्ट मीटर , बिजली मंत्री रणजीत का बयान- पहले चरण में लगे 10 लाख मीटर

Haryana Smart Meter: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में दूसरे चरण में 15 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
इसके लिए ऑर्डर दे दिया गया है। पहले चरण में चार जिलों में दस लाख मीटर लगाए हैं। स्मार्ट मीटर में ट्रांसपेरेंसी है।
उन्होंने कहा कि 8 सालों से हर चीज के रेट बढ़े हैं। प्रदेश में बिजली के रेट नहीं बढ़ाए गए। पिछली बार यूक्रेन रुस युद्ध के कारण कोयला और डीजल महंगा हुआ।
जिस कारण ये महंगे दामों पर खरीदने पड़े। ऐसे में फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट 47 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए। यह एक साल में कवर हो जाएंगे। इससे पहले 8 साल में कभी टैरिफ नहीं बढ़ाए गए।
बिजली मंत्री ने कहा कि पंजाब ने बिजली किल्लत के कारण सरकारी कार्यालयों में समय बदल दिया गया,
लेकिन हरियाणा में सरकारी कार्यालयों में समय में बदलाव नहीं किया। हमारी इंड्रस्टी भी चालू नहीं है। प्रदेश में कोई पावर क्राइसिस नहीं है।
खेदड़ पावर प्लांट में डिमांड के कारण यूनिट बंद की है। इसके अतिरिक्त पानीपत की एक यूनिट में फाल्ट आया था जो कि अब ठीक हो चुका है।
प्रदेश में इस साल 1 हजार करोड़ रुपए सब स्टेशन अपग्रेडशन पर खर्च किए जाएंगे।
बिजली मंत्री ने कहा कि हमारे पास 2019, 2020 और 2021 में जो कनेक्शन आवेदन आए है, उस पर हम संज्ञान ले रहे हैं।
इसकी वेरिफिकेशन एसडीओ और जेई से करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
रणजीत सिंह ने कहा कि पूरे देश में सोलर लगाने में हरियाणा, राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर है।
उन्होंने कहा कि इस साल 1 लाख सोलर कनेक्शन देने का लक्ष्य है।
बिजली विभाग ने हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग में फैसला किया था कि दिन में 8 बजे से 2 बजे तक टयूबवेल कनेक्शन को सोलर से सप्लाई देंगे।
ताकि फार्मर को भी 6 से 7 रुपए बिजली प्रति यूनिट की बजाए सस्ते दामों पर मिले।। इससे 1 लाख ट्यूबवेल कनेक्शन को चलाया जा सकेगा।