Haryana Shamlat Land: हरियाणा में इन कब्जाधारको मिलने जा रहा मालिकाना हक, देखिए

धीरेंद्र खडग़टा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अभिनव सिवाच, उपमंडलाधीश आशीष कुमार के साथ नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।
उन्होंने समाधान शिविर में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से इन शिकायतों बारे विस्तृत जानकारी ली तथा शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी डेसबोर्ड चैक कर विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों की निरंतर जानकारी लें।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों का उचित तरीके से निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि यह शिकायतें निपटारे के बाद दोबारा न खुले।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि नागरिकों की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से प्रति कार्यदिवस सुबह 10 से 12 बजे तक स्थानीय लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फे्रंस कक्ष 103 में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है।
समाधान शिविर में 17 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे बारे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।