Haryana News: हरियाणा में जब्त की गई कुल 75.44 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नगदी व मादक पदार्थ

हरियाणा में जब्त की गई कुल 75.44 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नगदी व मादक पदार्थ
 
 Haryana News: हरियाणा में जब्त की गई कुल 75.44 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नगदी व मादक पदार्थ
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थ व नकद राशि जब्त की गई है। 28 मई तक राज्य में कुल 76.74 करोड़ रुपये की नगद राशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ व कीमती वस्तुएं जब्त की गई है, जोकि जोकि पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में कहीं अधिक है। लोकसभा आम चुनाव 2019 की चुनाव अवधि के दौरान कुल 18.36 करोड़ रुपये की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं जब्त की गई थी।


श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 724.80 लाख रुपये, आयकर विभाग द्वारा 938.69 लाख रुपये तथा डीआरआई द्वारा 278 लाख रुपये की नकद राशि जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य एजेंसियों द्वारा भी नगदी पकड़ी गई है।


उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 13.50 करोड़ रुपये की कीमत की 4.10 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 951.33 लाख रुपये की कीमत की 300833 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 409 लाख रुपये की कीमत की 1,09,583 लीटर अवैध शराब पकड़ा जाना शामिल है।


अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 14.08 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा 13.99 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, एनसीबी ने भी 2 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपये है। इतना ही नहीं, 26.12 करोड़ रुपये के कीमती सामान और 3.49 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है।