हरियाणा में SDM का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, नोट के सीरियल नंबर से हुई पहचान
हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। आज भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला समाने आया है। हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो ने करनाल के घरौंड़ा में SDM के रीडर को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
घरौंड़ा एसडीएम दफ्तर में आने से पहले आरोपी रीडर करनाल के RTI विभाग में काम करता था। घरौंड़ा SDM ऑफिस में अभी उसे एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था।
रीडर किसी व्यक्ति से उसका काम करने के एवज में पैसे मांगे थे। पीड़ित ने ACB को रीडर की शिकायत दी। इसके बाद ACB ने उसको पीड़ित को पाउडर वाले नोट दिए। उसके साथ ही नोटों के सीरियल नंबर भी नोट कर लिए थे। ACB की टीम मंगलवार शाम को SDM ऑफिस घरौंडा में पहुंच गई।
टीम के सदस्य सिविल ड्रेस में थे। पीड़ित ने रीडर को पैसे थमा दिए और रीडर द्वारा पैसे पकड़ते ही एसीबी की टीम ने रीडर को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी ने आरोपी को करीब सवा छह बजे उठाया और अपने साथ लेकर चली गई। अब एसीबी इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि इससे जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सके।