Haryana Schools Closed: हरियाणा के इन 2 जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल, खराब AQI के चलते लिया फैसला

 
हरियाणा के इन 2 जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के कई जिलों में प्रदूषण के चलते स्कूल बंद किए गए थे। अब स्कूलों में एक और दिन की छुट्टी बढ़ा दी गई है। सोनीपत और फरीदाबाद के डीसी ने आदेश जारी किए कि 25 नवंबर को भी उनके यहां 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहने वाले हैं। इससे पहले स्कूलों में 23 नवंबर तक की छुट्टी का आदेश था लेकिन अब ये छुट्टी आज यानी सोमवार को भी जारी रहेगी। 

वहीं करनाल और पानीपत में कल से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे। AQI में सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।  

सोनीपत के डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि खराब AQI के चलते ग्रैप-4 लागू किया गया है।  ऐसी स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के बच्चों की स्कूलों की छुट्टी 25 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। रविवार को वायु गुणवत्ता का आकलन करने पर इसे खराब (poor) श्रेणी की पाया गया। यह छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी नुकसानदायक है।

1

1