Haryana School Raid: हरियाणा के भूना के सरकारी स्कूल में पड़ी रेड, सीएम फ्लाइंग ने हॉस्पिटल में भी मारा छापा

Haryana School Raid: हरियाणा के भूना में सीएम फ्लाइंग की टीम ने जांडलीखुर्द गांव के राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में छापेमार कर कार्रवाई की। टीम ने यहाँ स्कूलों के हाजिरी रजिस्टर, मिड-डे मील का रिकॉर्ड चेक किया जिसमें गड़बड़झाला मिला। जिसके बाद सीएम उड़नदस्ते ने इसकी रिपोर्ट बनाकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उच्च अधिकारियों को भेजी दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम फ्लाइंग की टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में जांच की गई। इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेखाकार सुशील कुमारी व खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा को भी मौके पर बुलाया गया। सीएम फ्लाइंग को जांच के दौरान मिड-डे मील में गड़बड़ी मिली।
सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय जांडलीखुर्द में मिड-डे मील में गड़बड़झाले की शिकायत मिली थी। इस पर शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया तो 16 जनवरी को स्कूल रिकॉर्ड में 94 विद्यार्थी हाजिर थे। जबकि मिड-डे मील रिकॉर्ड में 125 विद्यार्थियों के लिए भोजन बनाया हुआ दिखाया गया। इसलिए स्कूल में दोनों का ही रिकॉर्ड मिलान ठीक नहीं पाया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा को मौके पर बुलाया और गड़बड़झाले को लेकर सवाल खड़े किए। खंड शिक्षा अधिकारी सीएम फ्लाइंग को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके
स्कूल के कार्यवाहक मुख्य अध्यापक कुलजीत सिंह भी मिड-डे मील में स्कूल रिकॉर्ड में विद्यार्थियों की संख्या में अंतर को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। लेकिन सीएम फ्लाइंग टीम ने 31 विद्यार्थियों का मिड-डे मील अधिक बनाने और रिकॉर्ड में गड़बड़झाले की शिकायत कर इस पर कार्रवाई के आदेश दे दिए है.
हाँस्पिटल में भी पड़ी रेड
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने स्कूल के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर नए बस स्टैंड के पीछे स्थित एक निजी अस्पताल पर छापा मारा और रिकॉर्ड चेक किया। इस दौरान टीम ने पूरे अस्पताल की जांच भी की और अपनी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भेज दी।
सीएम फ्लाइंग को पिछले कुछ दिनों से नए बस स्टैंड के पीछे एक निजी अस्पताल की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर बाद सीएम फ्लाइंग के जांच अधिकारी रिछपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ. भरत सहारण को साथ लेकर उक्त अस्पताल में छापा मारा।इस दौरान उन्होंने अस्पताल संचालक से सभी दस्तावेज व डॉ. की डिग्री की भी जांच की टीम ने अस्पताल में बैठे मरीजों से भी बातचीत की। इसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी।