Haryana School Holidays: हरियाणा में 31 मई तक स्कूलों की छुट्टियां, कई जिलों में आदेश जारी

 हरियाणा के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी है। सिरसा, हिसार, जींद, भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दादरी समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियों का आदेश जारी कर दिये हैं।
 
हरियाणा में 31 मई तक स्कूलों की छुट्टियां, कई जिलों में आदेश जारी
WhatsApp Group Join Now

Haryana School Holidays: हरियाणा के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी है। सिरसा, हिसार, जींद, भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दादरी समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियों का आदेश जारी कर दिये हैं।

भीषण गर्मी और लू के चलते जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने 31 मई तक जिले के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है। डीसी के आदेश जिले के सभी प्राइवेट, सरकारी व एडिड स्कूलों पर ये आदेश लागू होंगे। 

इस पूर्व उपायुक्त द्वारा 24 व 25 मई को जिला के सभी प्राइवेट, सरकारी व एडिड स्कूलों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवकाश घोषित किया गया था। रविवार को जिला उपायुक्त ने आदेश जारी करते हुए 31 मई तक 12वीं कक्षा तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में बाल वाटिका से लेकर बारहवीं कक्षा तक का सरकारी, अर्धसरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में अवकाश को सुनिश्चित किया जाए। अवकाश अवधि के दौरान शिक्षक, गैर शिक्षक अधिकारी/कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।