Haryana School Holidays: हरियाणा के इस जिले में स्कूलों की छुट्टियां रद्द, जिला उपायुक्त ने जारी किये नये आदेश

हरियाणा शिक्षा निदेशालय की तरफ से भयंकर गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छोटे बच्चों की छुट्टियों का ऐलान किया था। अब चरखी दादरी जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों को लेकर जारी किए गए आदेश को वापस ले लिया है।
 
 हरियाणा के इस जिले में स्कूलों की छुट्टियां रद्द, जिला उपायुक्त ने जारी किये नये आदेश
WhatsApp Group Join Now

Haryana Summer Holidays: हरियाणा शिक्षा निदेशालय की तरफ से भयंकर गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छोटे बच्चों की छुट्टियों का ऐलान किया था। अब चरखी दादरी जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों को लेकर जारी किए गए आदेश को वापस ले लिया है। जिले में प्रशासन ने कहा कि 21 मई से स्कूल खुलेंगे और आगे मौसम के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।

चरखी जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने गर्मी व हीट वेव को ध्यान में रखते हुए 19 मई को जिले के सभी स्कूलों में अगले आदेश तक बच्चों की छुट्टियां घोषित की थी। अब सोमवार को उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश के आदेशों को वापस ले लिया और 21 मई से दोबारा स्कूल खोलने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जिले में मौसम के अनुसार आगामी निर्णय लिया जाएगा।

हरियाणा शिक्षा निदेशालय की तरफ से भीषण गर्मी के चलते करनाल, कैथल व रेवाड़ी में पांचवीं तक, हिसार, कुरुक्षेत्र, सिरसा, जींद, सोनीपत, नूंह, पानीपत में 8वीं तक व चरखी दादरी में 24 मई तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। 

बढ़ती गर्मी को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी उपायुक्तों को पत्र जारी किया। इसमें सभी जिलों के जिला उपायुक्त को गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टी करने की पावर दी गई है, जो मौसम अनुसार छुट्टियों की संख्या बढ़ा भी सकते हैं।

ऐसे में अब चरखी दादरी जिला उपायुक्त ने 21 मई से जिले के सभी स्कूल खुलने का फैसला किया है। हालांकि, आज जिले सभी स्कूल बंद रहे थे। उन्होंने आगे मौसम के हिसाब से छुट्टियों को लेकर फैसला जारी करने को कहा है।