हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 10-12वीं के स्पेशल एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानिए कब से होंगी परीक्षा शुरू

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के स्पेशल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है।
 
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 10-12वीं के स्पेशल एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानिए कब से होंगी परीक्षा शुरू
WhatsApp Group Join Now

Education news : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के स्पेशल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। एग्जाम 24 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई तक आयोजित किया जाएगा। सेकेंडरी (शैक्षिक / मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित की जाएंगी। सीनियर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 4 मई तक संचालित होंगी।

ये परीक्षाएं जिला मुख्यालय भिवानी पर एक ही सत्र में दोपहर बाद 2 बजे से संचालित होंगी। परीक्षाओं का डेटशीट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।

12वीं का ये होगा शेड्यूल

सीनियर सेकेंडरी की संस्कृत, संस्कृत व्याकरण भाग-1 आर्ष पद्धति गुरुकुल विषयों की परीक्षा 24 अप्रैल को, हिंदी (कोर) विषय की परीक्षा 25 अप्रैल को, अंग्रेजी (कोर) विषय की परीक्षा 26 अप्रैल को, गणित, राजनीति विज्ञान एवं ललित कला (सभी विकल्प) विषयों की परीक्षा 27 अप्रैल को, इतिहास, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा 28 अप्रैल को, रसायन विज्ञान, लेखांकन, लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा 29 अप्रैल को होगी

मई भी होंगी परीक्षाएं

भूगोल व गृह विज्ञान विषय की परीक्षा 1 मई को, भौतिकी विज्ञान, समाजशास्त्र व संगीत हिंदुस्तानी (वोकल) विषयों की परीक्षा 2 मई को, संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत आर्ष पद्धति गुरुकुल व शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षा 3 मई तथा संस्कृत व्याकरण भाग-2 आर्ष पद्धति गुरुकुल की परीक्षा 4 मई को संचालित होंगी।