Haryana School Closed: हरियाणा के जींद, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल बंद, दिवाली बाद खुलेंगे

 
हरियाणा के जींद, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल बंद, दिवाली बाद खुलेंगे
WhatsApp Group Join Now
Haryana School Closed: हरियाणा के NCR इलाकों में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और जींद में प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।

हरियाणा में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक के स्कूलों पर लागू होंगे

गुरुग्राम के DC निशांत यादव ने कहा कि सभी प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों पर लागू होंगे।

वहीं फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि पहली से 5वीं क्लास के बच्चों की 12 नवंबर तक छुट्‌टी कर दी गई है. सोमवार सुबह AQI स्तर 500 दर्ज होने के बाद यह फैसला लिया गया है

झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि यह आदेश सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होंगे। 11 नवंबर तक छुट्‌टी रहेगी। अगर कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर के बाद एनसीआर से सटे 11 और जिलों में स्कूल बंद करने को लेकर मंथन किया जा रहा है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने NCR के सभी DC को पत्र जारी कर ये अधिकार दिए थे कि प्रशासन अपने स्तर पर फैसला लेकर स्कूल बंद कर सकते हैं

शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी निर्देश...

इन 12 जिलों के स्कूलों पर होगा फैसला
दिल्ली NCR में हरियाणा के 14 जिले शामिल हैं। जिसमें करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूहं और पलवल हैं। सरकार ने इन सभी जिलों के DC को स्कूलों के बारे में फैसला लेने की छूट दी है। इनमें से गुरुग्राम, झज्जर और फरीदाबाद में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।