Haryana School Closed: हरियाणा के इन 8 जिलों में स्कुलों की छुट्टियां, देखें जिलों की लिस्ट
यह आदेश नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के स्कूलों पर लागू होंगे।
बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण आयोग की अनुशंसा के आधार पर जिला प्रशासन ने 8 नवंबर से प्री नर्सरी से पांचवी कक्षा तक स्कूलों में कक्षाएं न लगाए जाने के आदेश जारी किए हैं।
डीसी ने ये निर्देश मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत करने के बाद दिए।
पानीपत डीसी ने लोगों से भी अपील की है कि वे खुले में कूड़ा न जलाएं।
उन्होंने बताया कि जिला में पिछले 11 दिन से पराली जलाने की कोई घटना नहीं घटी है। किसानों को दिन प्रतिदिन इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
बैठक में सहायक सचिव RTA शम्मी शर्मा को निर्देश दिए की अनधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों की धर पकड़ भी की जाए। 10 साल पुराने डीजल के वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों को किसी भी सूरत में सड़कों पर न चलने दिया जाए और उन्हें जप्त किया जाए।