Haryana SC Cast List: हरियाणा सरकार ने लिखा पत्र, अनुसूचित जाति कि लिस्ट से हटाए जाएं तीन नाम

 
हरियाणा सरकार ने लिखा पत्र, अनुसूचित जाति कि लिस्ट से हटाए जाएं तीन नाम
WhatsApp Group Join Now

Haryana SC Cast List: हरियाणा में सैनी सरकार ने पत्र लिखा है. सरकार ने 12 साल के बाद केंद्र को पत्र लिख अनुसूचित जाति की लिस्ट में जातियों के नामों को हटाने की मांग की है। हरियाणा सरकार ने इससे पहले 2013 में पूर्व के सीएम हुड्डा के नेतृत्व में ऐसा ही एक पत्र लिखा था. जिसमें सरकार ने 3 नामों को हटाने के लिए कहा था. एक बार फिर सैनी सरकार ने पत्र लिख कर मांग की है और कहा है कि इन जातिगत नामों को आपत्तिजनक तरीके से गाली के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. 

ये है वो नाम

सरकार ने जिन नामों हटाने की मांग की है वे चुरा और भंगी है। जो अनुसूचित जाति लिस्ट में क्रम संख्या 2 पर अंकित हैं। वहीं मोची को अनुसूचित जाति लिस्ट में 9 नंबर पर है।  

हुड्डा भी लिख चुके है पत्र

असल में साल 2013 में भी हुड्डा सरकार के द्वारा ये ही पत्र केंद्र को लिखा गया था. जिसमें यहीं मांग की गई थी, इस पत्र के बाद फिर एक बार हरियाणा सरकार ने पत्र लिखा है. 

हालांकि सरकार की ओर से ये भी दलील दी गई है कि इस तरह के मामलों को निपटाने के लिए की गई शिकायत में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के तहत की जाती है। जिसमें दंड के कड़े प्रावधान हैं।