Haryana Sarkar: हरियाणा में महंगा होगा गांव का नक्शा देखना, सरकार बढ़ाने जा रही 10 गुना शुल्क

Haryana Sarkar: हरियाणा में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है, अब से अगर आप किसी भी गांव का नक्शा देखना चाहते है तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. असल में सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. अब से गांवों में नक्शा देखने का शुल्क 10 गुना बढ़ा दिया जाएगा।
यानी अब तक किसी भी गांव का नक्शा निरीक्षण करने के लिए 5 रुपए देने पड़ते थे, जो सरकार अब इसे बढ़ाकर 50 रुपए किए जाने की तैयारी में है। जिसको लेकर पंचायती राज विभाग की ओर से हरियाणा पंचायती राज अधिनियम-1995 में संशोधन करेगा। हालांकि विभाग की और से इसे लेकर ड्राफ्ट जारी किया गया है, जिस पर 7 दिन में कोई भी व्यक्ति विभाग को आपत्ति और सुझाव भेज सकता है.
सरकार इसके अलावा आपातकाल की स्थिति में चल संपत्ति खरीदने का अधिकार भी बढ़ाने जा रही. अब तक सरपंच 500 रुपए की चल संपत्ति खरीद सकता था जिसे अब बढ़ाकर 5 हजार रुपए किया जाएगा।
नाम में भी होगा बदलाव
सरकार एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है. अब से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का नाम भी बदला जाएगा। इसकी जगह अब ग्राम पंचायत और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय होगा। साथ ही ग्राम पंचायत के सदस्यों के नाम पर पंच का संबोधन किया जाएगा.