Haryana Sarkar: हरियाणा में बढ़ेगा कर्मचारियों-मजदूरों का वेतन, सीएम सैनी आज करेंगे ऐलान

Haryana Sarkar: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। जिसकी मांग लंबे समय के जा रही थी। सरकार ने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए कर्मचारी व मजदूर संगठनों ने सरकार से बात की थी जिसके बाद बैठक में इस पर फैसला लिया गया है।
बता दें कि वर्तमान में हरियाणा में कर्मचारियों को 11001 रुपये न्यूनतम वेतन मिल रहा है जबकि कुशल कर्मचारियों को 12736 रुपये और 13372 रुपये वेतन दिया जाता है। सरकार ने 5 मार्च यानी आज न्यूनतम वेतन वृद्धि बोर्ड की बैठक बुलाई है।
राज्य में साल में दो बार न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का प्रविधान है। हरियाणा में कामगार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में घटोतरी अथवा बढ़ोतरी के आधार पर न्यूनतम वेतन की दरें तय होती हैं।
कितने रुपये मिलता है वेतन
प्रदेश में इस समय कर्मचारियों तथा मजदूरों को 11001 रुपये न्यूनतम वेतन मिल रहा है। कुशल कर्मचारियों को 12 हजार 736 रुपये और 13 हजार 372 रुपये वेतन दिया जाता है। उच्च कुशल श्रेणी के कर्मचारियों को 14 हजार 41 रुपये, अर्धकुशल कर्मचारियों को 11 हजार 551 तथा 12 हजार 129 रुपये मासिक वेतन देने का प्रविधान है।
साल में दो बार हर छह माह बाद न्यूनतम वेतन संशोधित होता है। भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने तीन दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हुई बैठक में न्यूनतम वेतन संशोधित करने की मांग की थी।
बता दैं कि सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) की हरियाणा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को श्रम आयुक्त मनीराम शर्मा और अतिरिक्त श्रम आयुक्त अनुराधा लांबा से मुलाकात कर न्यूनतम वेतन संशोधित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मजदूरों को कम से कम 26 हजार रुपये माहवार न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए।